राहुल गुप्ता की दो ग़ज़लें

कविता ग़ज़ल

हनीफ मदार 178 11/17/2018 12:00:00 AM

राहुल गुप्ता की दो ग़ज़लें

1 – ग़ज़ल 

कब सुबह होगी, कब निजाम बदलेगा ?
इंतहा बदलेगी या अवाम बदलेगा ?

भूख, मुफलिसी, ज़ुल्म और बेरोज़गारी,
बता ! कैसे ये चहरे तमाम बदलेगा ?

सुना है तेरे यार तेरी तरह ही नंगे हैं,
खुद को बदलेगा या हमाम बदलेगा ?

ये सियासत है सिर्फ चहरे बदलदेगी,
न हुजूम बदलेगा न तामझाम बदलेगा ।

खुद को बदल ले अभी समय है बाकी,
मेरे भाई कब तक सिर्फ नाम बदलेगा ?

वो कौन है ? कहाँ है ? कब आएगा ?
जो इन गर्दिशों का पयाम बदलेगा ।

ज़ुल्मो सितम की रिवायत का मैं विरोधी हू,
न मैं बदलूँगा ना मेरा काम बदलेगा |

पेंटिंग- के0 रवींद्र

2 – ग़ज़ल 

जो बोलूँगा सच बोलूँगा मान भी ले ।
जंग लगे ताले खोलूंगा मान भी ले ।

मुझसे जो आगे निकलेगा, रोकूंगा,
हद दर्जे की चाल चलूँगा मान भी ले ।

तुझमें मुझमें फर्क पता चल जाएगा,
एक तराजू पर तोलूँगा मान भी ले |

अगर सिंहासन मुझे नहीं मिल पाया तो.
ज़हर फजाओं में घोलूँगा मान भी ले |

रोटी, कपड़ा और मकाँ की बात तेरी है,
मैं तो इससे ज्यादा लूँगा मान भी ले |

मेरी ज़ात मेरी औकात तू क्या समझे,
रोज़ नया मैं दल बदलूँगा मान भी ले |

तुम जाड़े सी धूप अगर बन जाओ तो,
बर्फ की मानिंद मैं पिघलूँगा मान भी ले |

हनीफ मदार द्वारा लिखित

हनीफ मदार बायोग्राफी !

नाम : हनीफ मदार
निक नाम : हनीफ
ईमेल आईडी : hanifmadar@gmail.com
फॉलो करे :
ऑथर के बारे में :

जन्म -  1 मार्च १९७२ को उत्तर प्रदेश के 'एटा' जिले के एक छोटे गावं 'डोर्रा' में 

- 'सहारा समय' के लिए निरंतर तीन वर्ष विश्लेष्णात्मक आलेख | नाट्य समीक्षाएं, व्यंग्य, साक्षात्कार एवं अन्य आलेख मथुरा, आगरा से प्रकाशित अमर उजाला, दैनिक जागरण, आज, डी एल ए आदि में |

कहानियां, समीक्षाएं, कविता, व्यंग्य- हंस, परिकथा, वर्तमान साहित्य, उद्भावना, समर लोक, वागर्थ, अभिव्यक्ति, वांग्मय के अलावा देश भर  की लगभग सभी पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित 

कहानी संग्रह -  "बंद कमरे की रोशनी", "रसीद नम्बर ग्यारह"

सम्पादन- प्रस्फुरण पत्रिका, 

 'बारह क़िस्से टन्न'  भाग १, 

 'बारह क़िस्से टन्न'  भाग ३,

 'बारह क़िस्से टन्न'  भाग ४
फिल्म - जन सिनेमा की फिल्म 'कैद' के लिए पटकथा, संवाद लेखन 

अवार्ड - सविता भार्गव स्मृति सम्मान २०१३, विशम्भर नाथ चतुर्वेदी स्मृति सम्मान २०१४ 

- पूर्व सचिव - संकेत रंग टोली 

सह सचिव - जनवादी लेखक संघ,  मथुरा 

कार्यकारिणी सदस्य - जनवादी लेखक संघ राज्य कमेटी (उत्तर प्रदेश)

संपर्क- 56/56 शहजादपुर सोनई टप्पा, यमुनापार मथुरा २८१००१ 

phone- 08439244335

email- hanifmadar@gmail.com

Blogger Post

अपनी टिप्पणी पोस्ट करें -

एडमिन द्वारा पुस्टि करने बाद ही कमेंट को पब्लिश किया जायेगा !

पोस्ट की गई टिप्पणी -

हाल ही में प्रकाशित

नोट-

हमरंग पूर्णतः अव्यावसायिक एवं अवैतनिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक साझा प्रयास है | हमरंग पर प्रकाशित किसी भी रचना, लेख-आलेख में प्रयुक्त भाव व् विचार लेखक के खुद के विचार हैं, उन भाव या विचारों से हमरंग या हमरंग टीम का सहमत होना अनिवार्य नहीं है । हमरंग जन-सहयोग से संचालित साझा प्रयास है, अतः आप रचनात्मक सहयोग, और आर्थिक सहयोग कर हमरंग को प्राणवायु दे सकते हैं | आर्थिक सहयोग करें -
Humrang
A/c- 158505000774
IFSC: - ICIC0001585

सम्पर्क सूत्र

हमरंग डॉट कॉम - ISSN-NO. - 2455-2011
संपादक - हनीफ़ मदार । सह-संपादक - अनीता चौधरी
हाइब्रिड पब्लिक स्कूल, तैयबपुर रोड,
निकट - ढहरुआ रेलवे क्रासिंग यमुनापार,
मथुरा, उत्तर प्रदेश , इंडिया 281001
info@humrang.com
07417177177 , 07417661666
http://www.humrang.com/
Follow on
Copyright © 2014 - 2018 All rights reserved.