धर्म: लघुकथा (सुशील कुमार भारद्वाज)

कथा-कहानी लघुकथा

सुशील कुमार भारद्वाज 519 11/18/2018 12:00:00 AM

छोटी छोटी सामाजिक विषमताओं को रचनात्मकता के साथ लघुकथा के रूप में प्रस्तुत करने का कौशल है सुशील कुमार भारद्वाज की कलम में | धार्मिक संकीर्णताओं के ताने बाने में उलझे समाज के बीच से ‘इंसानी धर्म’ की डोर को तलाशती हमरंग पर उनकी अगली लघुकथा है ‘धर्म’….| – संपादक

धर्म

” आप क्यों नहीं खाना चाहते हैं ? मैं अच्छा खाना नहीं बनाती , इसलिए ?”
सोफिया की ये बात मुझे निरुत्तर कर गई | सोच में पड़ गया कि आखिर क्या कहूँ उससे ? नहीं खाऊंगा तो पता नहीं क्या -क्या सोचेगी ? और खाऊँ तो कैसे ?उसका दोष ही क्या है ? गलत समय पर तो मैं आया था | आया भी तो हाल – समाचार जानने के बाद उसके दफ्तर में रुकने की जरुरत ही क्या थी ?
उस समय वहां मात्र तीन जन ही थे – सोफिया , तरुण और मैं |अचानक अखबार झटक सोफिया पिछले टेबुल पर बैठे तरुण से पूछी – ” लंच कीजिएगा ? ”
“हाँ , थोड़ी देर बाद करेंगे |” – अखबार को टेबुल पर रखते हुए तरुण ने कहा |
सोफिया अपने कुर्सी से उठी और बेसिन की ओर चली गयी | और मैं अखबार में रिपोर्ट – दर – रिपोर्ट पर सरसरी नज़र डालते हुए सारी गतिविधि को देख रहा था | हाथ धोकर लौटी तो आदेश के लहजे में मुझसे बोली – ” आइये खाइये |”
थोड़ी देर के लिए चौंका , फिर मेरे मुँह से निकला – ” आप खाइये | ”
– ” आप क्यों नहीं खाइएगा ?”
– ” अभी इच्छा नहीं है |”
– ” कब खाइएगा ?”
– थोड़ी देर बाद घर जाकर खाऊंगा |”
– ” चुपचाप कुर्सी इधर खीच लीजिए और बेसिन में जाकर हाथ धोइए | ” – उसकी आवाज थोड़ी सख्त हो गयी |
उसकी बात को टालते हुए फिर मैं बोला – ” ओह ! आप खाइये न |”
– “आप क्यों नहीं खाना चाहते हैं ? मैं अच्छा खाना नहीं बनाती , इसलिए ?” – मासूम सा उसका सवाल मेरे कान से टकराया |
शायद यह उसके तुणीर के घातक तीरों में से एक था | मुस्कुराते हुए उसकी ओर देखने के सिवाय कोई चारा नहीं बचा था | सोचने लगा मैं उसका नाश्ता खाऊँ तो कैसे ? उसे थोड़ी देर पहले तक तो मालूम भी न था की मैं उससे मिलने आ रहा हूँ | घर से चलते वक्त की बात कौन कहे जो मेरे लिए फालतू नाश्ता रखती ? व्यावहारिकता के नाते पूछना उसका धर्म है | उसमें भी तब जब उसे ज्ञात हो कि मैं उसे किस नज़र से देखता हूँ | पर मेरा धर्म क्या कहता है ?
अधिक जिद्द करने पर भी न खाया तो क्या सोचेगी ? – नाटक कर रहा हूँ ? स्मार्ट बनने की कोशिश कर रहा हूँ ? और पता नहीं क्या – क्या सही – गलत विचार उसके दिमाग में घर कर जाएगा |पर मैं क्या करूँ ? उसके हाथ के बने नास्ते को खाऊँ? एक वैसे हिंदू परिवार से हूँ जहाँ छुआछूत को अधिक तवज्जो दिया जाता है | बचपन के उस दिन को कैसे भूल जाऊँ? – जिस दिन सलीम के देह में सटने के कारण मुँह में लिया हुआ भुजा उगलना पड़ा था | सुल्तान के हाथ छुए लोटे में दादी फिर कभी पानी नहीं पी | अक्सर खैनी खाने वाले दादा जी चीनी मिल या यात्रा के दरम्यान सप्ताहों इसे छूटे तक नहीं थे कि मालूम नहीं किससे सफेदी (चूना) मांगना पड़ जाय या फिर कोई मांग ले | परदादा ने दादा जी को ज्वाइनिंग के दो ही दिन बाद असम के सेना कैम्प से वापस ले आये थे सिर्फ इसलिए की पता नहीं किसके -किसके हाथ का छुआ खाना खाएगा ? मुस्लिम के होटल में मांस खाने के कारण चाचा आज वर्षों बीतने के बाद भी घर आने की हिम्मत नहीं जुटा पाएँ | हाँ पिता जी समय के साथ थोडा बदलें हैं | वे मोलबी के दुकान से अंडा – मांस या कोई भी सामान खरीदने से परहेज नहीं करते हैं | पर आजतक कभी किसी मुस्लिम के हाथों बने भोजन या पानी को हाथ नहीं लगाया |
– ” क्या सोच रहें हैं ? हाथ धोइए न ” – अचानक सोफिया की आवाज कान से टकरायीं |
भूख तो वाकई में जोरों की लगी है | रात का खाया हुआ अब दोपहर का एक बज चूका | सुबह से कुछ खाने का मौका ही नहीं मिला |बाहर चिलचिलाती हुई गर्मी इतनी तेज है की घर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा |इधर तरुण भी अब अपना नाश्ता निकल चुके | अब ऐसी स्थिति में मेरा वहां से उठकर निकल पड़ना उनलोगों का अपमान नहीं होगा ? व्यावहारिक कदम तो बिलकुल ही इसे नहीं मन जाएगा |पर धर्म का क्या करूँ ?
धर्म आखिर है क्या ? सबका अपना – अपना धर्म है | सोफिया का धर्म – अतिथि -सत्कार का धर्म | मेरा धर्म – जोरों की भूख लगी है – भूख मिटाने और प्राण रक्षा का धर्म | यदि इस लालच को छोड़ भी दूँ तो मित्रता का धर्म | उसमें भी पहली बार किसी लड़की से इतना प्रभावित हुआ – जिसके साथ गुजरे एक – एक पल को यादगार बनाने और उन पलों को सहेजने की तमन्ना दिल में है | अब ऐसे पलों में जब वो अपनत्व के भाव से खाने को कह रही है तो धर्म के बारें में सोचने लगा |
मुझसे तो अच्छी तो शायद वो ही है | पिछली बार भी कह रही थी – ” थोड़ी देर पहले आते तो हमलोग साथ में खाते “| सुनकर सिर्फ मुस्कुराया था | आश्चर्य भी हुआ था की क्या बोल रही है ? दिमाग में एक ही बात गूंजा – ” आखिर वो सोच क्या रही है ? मैं तो यूँ ही कभी – कभी मिल जुल लेता हूँ | कभी कोई काम पड़ गया तो बातें और मुलाकातें हो जाती है |हाँ एक दिन ये भी पूछ रही थी कि मैं मांस – मछली खता हूँ कि नहीं ? मैं तो सामान्य बात समझ रहा था | पर ये कहीं कुछ ज्यादे तो नहीं सोच रही ? वैसे भी उसने कैसे मान लिया कि – मैं उसके साथ खा भी सकता हूँ ? ”
लेकिन समय के साथ मैं उन बातों को व्यावहारिकता का हिस्सा मान भूल गया था |और सच तो ये है कि आज तक अपने परिवार से अलग किसी लड़की के साथ अलग -अलग प्लेट में तो खाया ही नहीं | फिर मैं उसके साथ खाने कि बात कैसे सोच सकता हूँ ? फिर क्योंकर तो मैं कुर्सी से उठकर सीधे बेसिन की तरफ हाथ धोने चला गया | सोचने लगा चलो कोई बात नहीं तरुण के साथ बैठ जाऊंगा | वो भी उसके सामने मेरे साथ खाने की जिद्द थोड़े ही न पकड़ेगी ? वो भी खुश रहेगी और फिर उसे कभी कुछ कहने का मौका भी नहीं मिलेगा | वर्ना पता नहीं …….|
हाथ धोकर वापस आया तो अंदर तक हिल गया | तरुण चुपचाप खाने में मशगूल था |जबकि सोफिया टेबुल पर नाश्ता एक ही प्लेट में सजा चुकी थी |और वो मेरी कुर्सी अपने सामने खींच कर मेरी ओर देख रही थी | सधे हुए क़दमों में मैं जाकर उसके सामने कुर्सी पर बैठ गया |
कुछ सोच पाता उसके पहले ही उसकी खिलखिलाती हुई आवाज आयी – ” अब खाइएगा कि मुँह में खिलाना पड़ेगा ? …… मैं उसके लिए भी तैयार हूँ |”
मैं शर्म से निरुत्तर हो गया | सिर्फ उसकी आँखों में देखता रह गया |जब उसके हाथ मेरे मुँह की तरफ बढने लगा तो संभला और उसके हाथ से खाना का वह टुकड़ा लेकर स्वयं खाने लगा |उसके चेहरे पर एक अजीब – सी खुशी थी और फिर मैं सिर्फ खता रहा | भूल गया सारी बातों को | छूट गए सारे धर्म | याद रहा सिर्फ प्रेम धर्म | दोस्ती का धर्म | सद्भाव का धर्म | मानवता का धर्म | खुशी थी | संतुष्टि थी | एक यादगार पल गुजर रहा था | उस सोफिया के साथ खा रहा था जिसके लिए दिल में सम्मान और प्यार है | जिसे कोई अनमोल तोहफा देने और उसके लिए कुछ करने की तमन्ना है |प्यार से बढ़ कर भी कोई धर्म होता है क्या ?

सुशील कुमार भारद्वाज द्वारा लिखित

सुशील कुमार भारद्वाज बायोग्राफी !

नाम : सुशील कुमार भारद्वाज
निक नाम :
ईमेल आईडी :
फॉलो करे :
ऑथर के बारे में :

अपनी टिप्पणी पोस्ट करें -

एडमिन द्वारा पुस्टि करने बाद ही कमेंट को पब्लिश किया जायेगा !

पोस्ट की गई टिप्पणी -

हाल ही में प्रकाशित

नोट-

हमरंग पूर्णतः अव्यावसायिक एवं अवैतनिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक साझा प्रयास है | हमरंग पर प्रकाशित किसी भी रचना, लेख-आलेख में प्रयुक्त भाव व् विचार लेखक के खुद के विचार हैं, उन भाव या विचारों से हमरंग या हमरंग टीम का सहमत होना अनिवार्य नहीं है । हमरंग जन-सहयोग से संचालित साझा प्रयास है, अतः आप रचनात्मक सहयोग, और आर्थिक सहयोग कर हमरंग को प्राणवायु दे सकते हैं | आर्थिक सहयोग करें -
Humrang
A/c- 158505000774
IFSC: - ICIC0001585

सम्पर्क सूत्र

हमरंग डॉट कॉम - ISSN-NO. - 2455-2011
संपादक - हनीफ़ मदार । सह-संपादक - अनीता चौधरी
हाइब्रिड पब्लिक स्कूल, तैयबपुर रोड,
निकट - ढहरुआ रेलवे क्रासिंग यमुनापार,
मथुरा, उत्तर प्रदेश , इंडिया 281001
info@humrang.com
07417177177 , 07417661666
http://www.humrang.com/
Follow on
Copyright © 2014 - 2018 All rights reserved.