ख़लील जिब्रान की दो कहानियाँ

कथा-कहानी लघुकथा

ख़लील जिब्रान 941 3/25/2020 12:00:00 AM

ख़लील जिब्रान का नाम विश्व के उत्कृष्ट साहित्यकारों में ख़ास सम्मान के साथ गिना जाता है। इतना ही नहीं आपको एक लेखक के अलावा कवि और चित्रकार के रूप में भी विश्व भर में जाना जाता है। ख़लील जिब्रान के लेखन में पाखंड के प्रति विद्रोह, व्यंग्य एवं प्रेरणास्पद विचारों का भाव ही परिलक्षित नहीं होता बल्कि इसमें गहरी जीवन अनुभूति, संवेदना व भावात्मकता भी स्पष्ट दिखाई देती है। आपका साहित्य जीवन दर्शन से ओत-प्रोत है और इसीलिए प्रेम, न्याय, कला, आध्यात्म के अलावा धार्मिक पाखंड, वर्ग संघर्ष, समाज और व्यक्ति प्रमुख तौर पर आपके विषय रहे हैं। कहा जा सकता है कि प्रेरणा देने वाले विचारों का रचनात्मक प्रस्तुतिकरण आपके साहित्य की वेशेषता है। आपकी कहानियाँ पाठकों को आनंदित तो करती ही हैं साथ ही हमें जीवन जीने की कला से भी परचित कराती हैं। आज पढ़ते हैं ऐसी ही कुछ दो कहानियाँ "ख़लील जिब्रान" की

रुदन और हास्य 


नील नदी के किनारे, संध्या समय, एक बिज्जू और एक मगर की भेंट हुई, उन्होंने रुककर एक दूसरे का अभिवादन किया।

बिज्जू ने पूछा - "कहो कैसे हाल-चाल हैं ॰॰॰?"

मगर ने उत्तर दिया- "मेरा तो बुरा हाल है। जब कभी मैं वेदना और शोक से आकुल होकर रो पड़ता हूँ तो सारे जीव-जंतु कह उठते हैं, 'उंह, ये तो मगर के आंसू हैं', उनके ये शब्द मेरे हृदय को कितनी पीढ़ा पहुँचाते हैं, यह मैं कैसे बताऊँ॰॰॰?"

तब बिज्जू बोला- "तुम तो अपना रोना ले बैठे, लेकिन जरा मेरी बात पर भी गौर करो। जब मैं सृष्टि के सौंदर्य, रहस्य और विचित्रता को देखकर आनंदातिरेक में अट्टहास कर उठता हूँ, जैसे दिवस हँसता है, तो लोग कहते हैं, 'उंह, यह तो बिज्जू का अट्टहास है।"


मेले में 


एक मेले में किसी देहात से एक लड़की आई, अत्यंत सुंदर, गुलाब और कुमुद सा मुखड़ा, बालों पर सूर्यास्त की छटा और होठों पर उषा की मुस्कान।

मनचले युवकों ने जैसे ही उसे देखा कि उसके चारों ओर मडराने लगे। कोई उसके साथ नाचने को उत्सुक था तो कोई उसके सम्मान में भोज देने को प्रस्तुत। वे सभी लालायित थे उसके अरुण कपोलों को चूम लेने के लिए। आख़िर वह मेले ही तो था। 

लेकिन वेचारि लड़की एकदम भौंचक्की हो गई, सकपका गई । उसे उन नवयुवकों का यह व्यवहार बहुत बुरा लगा। कितनों को उसने बुरा-भला भी कहा और दो एक तो उसे थप्पड़ भी लगाने पड़े। अंत में वह उनसे पीछा छुड़ाकर भागी। 

घर जाते हुए वह रास्ते भर अपने मन में सोचती रही, "मैं तो तंग आ गई ! कितने असभ्य और जंगली हैं ये लोग । एकदम असहाय है इनका व्यवहार  ।"

उस मेले और उन नवयुवकों पर निरंतर विचार करते हुए उस सुंदर सुकुमारी ने एक वर्ष बिता दिया। वह फिर मेले में आई । उसी तरह गालों में गुलाब और कुमुद, बालों में सूर्यास्त का सुनहलापन और होठों पर सूर्योदय की मुस्कान लिए।

लेकिन उन्हीं नवयुवकों ने उसे देखते ही आँखें फेर लीं। उसे सारे दिन बिल्कुल अकेले रहना पड़ा, किसी ने उसे पूछा तक नहीं । 

संध्या के समय वह घर की ओर जाते हुए मन-ही-मन बड़बड़ाती गई, मैं तो तंग आ गई ! कितने असभ्य और जंगली हैं ये लोग, एकदम असहाय है इनका व्यवहार  ।" 

- अनुवाद - अजय कुमार

प्रतीकात्मक चित्र- google से साभार  



ख़लील जिब्रान द्वारा लिखित

ख़लील जिब्रान बायोग्राफी !

नाम : ख़लील जिब्रान
निक नाम :
ईमेल आईडी :
फॉलो करे :
ऑथर के बारे में :

खलील जिब्रान (6 जनवरी, 1883–10 जनवरी, 1931) अरबी और अंग्रेजी के लेबनानी-अमेरिकी कलाकार, कवि तथा न्यूयॉर्क पेन लीग के लेखक थे। उन्हें अपने चिंतन के कारण समकालीन पादरियों और अधिकारी वर्ग का कोपभाजन होना पड़ा और जाति से बहिष्कृत करके देश निकाला तक दे दिया गया था। खलील जिब्रान लेबनान के 'बथरी' नगर में एक संपन्न परिवार में पैदा हुए। 12 वर्ष की आयु में ही माता-पिता के साथ बेल्जियम, फ्रांस, अमेरिका आदि देशों में भ्रमण करते हुए 1912 में अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थायी रूप से रहने लगे थे। उनके जीवन की कठिनाइयों की छाप उनकी कृतियों में भी है जिनमें उन्होंने प्राय: अपने प्राकृतिक एवं सामाजिक वातावरण का चित्रण किया है। आधुनिक अरबी साहित्य में उन्हें प्रेम का संदेशवाहक माना जाता है। उनकी मुख्य कृतियाँ: द निम्फ्स ऑव द वैली, स्प्रिट्स रिबेलिअस, ब्रोकन विंग्स, अ टीअर एंड अ स्माइल, द प्रोसेशन्स, द टेम्पेस्ट्स, द स्टॉर्म, द मैडमैन, ट्वेंटी ड्रॉइंग्स, द फोररनर, द प्रोफेट, सैंड एंड फोम, किंगडम ऑव द इमेजिनेशन, जीसस : द सन ऑव मैन, द अर्थ, गॉड्स, द वाण्डरर, द गार्डन ऑव द प्रोफेट, लज़ारस एंड हिज़ बिलवेड ।

अपनी टिप्पणी पोस्ट करें -

एडमिन द्वारा पुस्टि करने बाद ही कमेंट को पब्लिश किया जायेगा !

पोस्ट की गई टिप्पणी -

हाल ही में प्रकाशित

नोट-

हमरंग पूर्णतः अव्यावसायिक एवं अवैतनिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक साझा प्रयास है | हमरंग पर प्रकाशित किसी भी रचना, लेख-आलेख में प्रयुक्त भाव व् विचार लेखक के खुद के विचार हैं, उन भाव या विचारों से हमरंग या हमरंग टीम का सहमत होना अनिवार्य नहीं है । हमरंग जन-सहयोग से संचालित साझा प्रयास है, अतः आप रचनात्मक सहयोग, और आर्थिक सहयोग कर हमरंग को प्राणवायु दे सकते हैं | आर्थिक सहयोग करें -
Humrang
A/c- 158505000774
IFSC: - ICIC0001585

सम्पर्क सूत्र

हमरंग डॉट कॉम - ISSN-NO. - 2455-2011
संपादक - हनीफ़ मदार । सह-संपादक - अनीता चौधरी
हाइब्रिड पब्लिक स्कूल, तैयबपुर रोड,
निकट - ढहरुआ रेलवे क्रासिंग यमुनापार,
मथुरा, उत्तर प्रदेश , इंडिया 281001
info@humrang.com
07417177177 , 07417661666
http://www.humrang.com/
Follow on
Copyright © 2014 - 2018 All rights reserved.