किसान व अन्य : कवितायेँ (ज़हीर अली सिद्दीक़ी )

कविता कविता

ज़हीर अली सिद्दीक़ी 1520 7/8/2020 12:00:00 AM

वैश्विक पटल पर तेजी से बढती तकनीकी व्यवस्था के बीच टूटते मानवीय रिश्ते, बिगड़ते आर्थिक पहलू और लस्त-पस्त होती लोकतान्त्रिक सरकारों के ढुल-मुल रवैये ने जैसे सबकी सांसों को रोक दिया हैं ऐसे ही कुछ पहलुओं को अपनी कविताओं में कहने की कोशिश की है 'ज़हीर अली सिद्दीक़ी' ने |

किसान

गाय-बैल सी बात कहाँ है?

मूँछ कहाँ वह ताव कहाँ है?

बैल नहीं, हल से वंचित हूँ,

मनोदशा से मैं कुंठित हूँ।।


गोबर खाद अमृत बोता था,

उपज स्वस्थ, संतुष्ट सोता था।

खाद नहीं, उर्वरक राज है,

उपज बढ़ा, अवसाद ब्याज है।।


खाद रसायन ज्ञान नही है, 

मानो जीवन का मान नही है।

उगा अन्न सन्तुष्ट नही हूँ,

पेट भरा पर स्वस्थ्य नही हूँ।।


जला रहा अवशेष खेत में,

बना रहा शमसान खेत में।

तकनीकी का काल जुड़ा है

जीवन का महाकाल खड़ा है।।


केंचुए का परित्याग एक है,

निःस्वार्थ भाव और राग एक है।

उसकी हत्या ज़ुर्म बड़ी है,

धरती माँ मायूस खड़ी है।।


वृष्टि, सूखा, शीत और ओला

आपदा से लड़ रहा अकेला,

मैं किसान ज्ञान कृषि का,

बीज नही ज़हर बो रहा।।


आत्महत्या

आत्महत्या?

ख़ुद की हत्या तो है

पर सर्वप्रथम हत्या है


स्नेह के अंकुरण की,

स्वछंद विचरण की ।

निर्धारित दिशाओं की,

बदलते फिज़ाओं की..


बुज़ुर्गों के परामर्शकी,

विजय के निष्कर्ष की।

श्रम के मापदण्ड की,

उन्माद के प्रचंड की..


उकेरे हुए चित्र की,

चित्र के चरित्र की।

गायक के गीत की,

गीत के हर प्रीत की...


डूबते के आस की,

साहिल के प्रयास की।

संघर्ष के हुंकार की,

हार के हर जीत की...


उत्पन्न यदि मतभेद है

मतभेद से क्यों खेद है?

विद्रोह से विच्छेद मन

लीन क्या विलीन क्या?


यदि भूख के मशीन की...


दूध की उधारी से

मानव को लाचारी से

मुक्ति मिल जाती,

यदि भूख के मशीन की

ईजाद हो जाती


गरीबों को बेगारी से

समाज को बेरोज़गारी से

मुक्ति मिल जाती,

यदि भूख के मशीन की…


मंदिर को भिखारी से

भक्त को पुजारी से

मुक्ति मिल जाती,

यदि भूख के मशीन की….


अज्ञानी को ज्ञानी से

समाज को बेईमानी से

मुक्ति मिल जाती,

यदि भूख के मशीन की….


राजनीति में हवाई से

नेताओं की बेहयाई से

मुक्ति मिल जाती,

यदि भूख के मशीन की…


श्वान को शिकारी से

रात के पहरेदारी से

मुक्ति मिल जाती,

यदि भूख के मशीन की…   

 

क़ुदरती तूफ़ान है...


अंधेरे के साये में,

झूठ पर परदा डाला।

क़ुदरती तूफ़ान है,

परदा उड़ा डाला।।


कागज़ के फूलों सा,

खिलते तुझको देखा।

खुशबू न आने पर,

झुकते तुझको देखा।।


थोड़े से शोहरत से,

ख़ुद को ख़ुदा समझा।

महज़ एक नसीहत से,

ख़ुद को बदल डाला।।


ताकत के ग़ुरूर में,

ज़ुर्म में मशगूल है।

बेबशी के आलम में,

आँसू में तब्दील है।।


राजनीति को मोड़ दूँ,


चाहता हूँ राजनीति को मोड़ दूँ,

मानवीय विचारों से जोड़ दूँ।

राष्ट्रहित का ऐसा कवच गढ़ दूँ,

शत्रुओं से दूर महफूज़ कर दूँ।।


राजधर्म निभाने में एकजुट पाऊँ,

संविधान का जाप सांसों मे पाऊँ।

सदन की पवित्रता ध्येय हो हमारा,

पार्टी कोई हो लोकतंत्र का नारा।।


पद की गरिमा से अवगत करा दूँ,

शब्दों का चयन कर बोलना सिखा दूँ।

एकता का मसला एक साथ पाऊँ,

कथनी और करनी में अंतर न पाऊँ।।


मूलभूत जरूरतों से अवगत करा दूँ,

ग़रीब, बेसहारों का तकलीफ़ कह दूं।

बेबसी के चंगुल से आज़ाद कर दूँ,

भूखा न कोई ऐसा तकनीक गढ़ दूँ।।


स्वार्थ के बदले परमार्थ भर दूँ,

बसुधैव कुटुम्बकम का राग भर दूँ।।

विभाजक विचारों का सर्वनाश कर दूँ,

मन की अमीरी से लबरेज़ कर दूँ।।


ज़हीर अली सिद्दीक़ी द्वारा लिखित

ज़हीर अली सिद्दीक़ी बायोग्राफी !

नाम : ज़हीर अली सिद्दीक़ी
निक नाम :
ईमेल आईडी :
फॉलो करे :
ऑथर के बारे में :

स्थायी पता:   ग्राम-जोगीबारी, पो.खुरहुरिया, जनपद-सिद्धार्थनगर, उत्तरप्रदेश-२७२२०४

मोबाइल नं.     +९१-९९७१९२४७९१

ई-मेल -    chem.siddiqui2013@gmail.com

शिक्षा-      स्तनातक एवं परास्नातक -किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय

रचनाएं-    सेतु, लेखनी, साहित्यकुञ्ज, अक्षर वार्ता, साहित्यसुधा, सहित्यनामा, साहित्यमंजरी, स्वर्गविभा, अनहद कृति, जय विजय, हस्ताक्षर, रचनाकार, पञ्चदूत, आंच आदि पत्रिकाओं में रचनाएं प्रकाशित।

सम्प्रति-   पी-एच.डी.(शोधरत) आय. सी.टी. मुम्बई,महाराष्ट्र


अपनी टिप्पणी पोस्ट करें -

एडमिन द्वारा पुस्टि करने बाद ही कमेंट को पब्लिश किया जायेगा !

पोस्ट की गई टिप्पणी -

Manojkumar Yadav

09/Jul/2020
So sensitive poem sir ..it reminds those era when there was peace in village no jealous no competitive environment

हाल ही में प्रकाशित

नोट-

हमरंग पूर्णतः अव्यावसायिक एवं अवैतनिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक साझा प्रयास है | हमरंग पर प्रकाशित किसी भी रचना, लेख-आलेख में प्रयुक्त भाव व् विचार लेखक के खुद के विचार हैं, उन भाव या विचारों से हमरंग या हमरंग टीम का सहमत होना अनिवार्य नहीं है । हमरंग जन-सहयोग से संचालित साझा प्रयास है, अतः आप रचनात्मक सहयोग, और आर्थिक सहयोग कर हमरंग को प्राणवायु दे सकते हैं | आर्थिक सहयोग करें -
Humrang
A/c- 158505000774
IFSC: - ICIC0001585

सम्पर्क सूत्र

हमरंग डॉट कॉम - ISSN-NO. - 2455-2011
संपादक - हनीफ़ मदार । सह-संपादक - अनीता चौधरी
हाइब्रिड पब्लिक स्कूल, तैयबपुर रोड,
निकट - ढहरुआ रेलवे क्रासिंग यमुनापार,
मथुरा, उत्तर प्रदेश , इंडिया 281001
info@humrang.com
07417177177 , 07417661666
http://www.humrang.com/
Follow on
Copyright © 2014 - 2018 All rights reserved.