दुनिया बदल गई: कविता (अनीश कुमार)

कविता कविता

अनीश कुमार 288 11/17/2018 12:00:00 AM

क्रूर भूख के अट्टाहास के बीच रोटी के लिए मानवीय संघर्षों के रास्ते इंसानी बेवशी को बयाँ करतीं ‘अनीश कुमार’ की दो कवितायेँ …….

दुनिया बदल गई 

अनीश कुमार

काली रात के
अतल गहराइयों में
टिमटिमाता छोटा सा दिया
उसके झुरमुट में
बेनाम शख्स
एक अदद रोटी के इंतजार में
देहरी से सटकर बैठा है।
काली स्याह रात में
कुत्तो की आवाज
भूख के आगे बौनी हो गई है।
आंख लगातार बंद होने का इंतजार कर रही है
तभी कुछ हलचल होती है
आंख तुरंत उसी ओर गई
शायद कोई रोटी लेकर
सामने खड़ा था
वह शख्स जोर से उठ खड़ा हुआ
आवाज गायब थी
सामने कोई नहीं था
पेट लाचार था
आंखें बेबस थीं
सुबह हुई
दुनिया जैसे बदल गई
मौसम बदल गया
उसके सामने
अब नहीं थी समस्या
खाने की
क्योंकि आंखे बंद थी
पेट शांत था
वह अब इस दुनिया में
नहीं था।।।

भूख का उत्सव 

साभार google से

भूख की आवाज

सुबह-सुबह ज्यादा भयावह होती है

उस भूख का इंतजार करना

और अधिक दुष्कर हो जाता है

देहरी के ऊपर बैठे बच्चों

की भूख की आवाज सुनकर

ऐसा लगता है कि

जैसे उसकी माँ भूख

उत्सव मना रही हो

सुबह-सुबह उठकर जाएगी

वह किसी पतिपावन

ब्राह्मण के यहाँ

बर्तन साफ करेगी,

गंदे कपड़े व पखना साफ करेगी

अपनी नियति मानकर

नित्य की तरह

तब उसे कहीं मिलेगी शाम की बची हुई

रोटियाँ

ये रोटियाँ वह कपड़े में छुपते हुए लाएगी

देहरी पर रखते ही

निढाल पड़े बच्चों की छीनाझपटी

देखकर किसी उत्सव से

कम नहीं लगता

शायद उसकी जिंदगी भी

इसी तरह एक उत्सव बन कर रह गई है भूख की

अनीश कुमार द्वारा लिखित

अनीश कुमार बायोग्राफी !

नाम : अनीश कुमार
निक नाम :
ईमेल आईडी : anishaditya52@gmail.com
फॉलो करे :
ऑथर के बारे में :

अपनी टिप्पणी पोस्ट करें -

एडमिन द्वारा पुस्टि करने बाद ही कमेंट को पब्लिश किया जायेगा !

पोस्ट की गई टिप्पणी -

Anjali chaudhary

07/Jul/2020
Awesome poem..

हाल ही में प्रकाशित

नोट-

हमरंग पूर्णतः अव्यावसायिक एवं अवैतनिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक साझा प्रयास है | हमरंग पर प्रकाशित किसी भी रचना, लेख-आलेख में प्रयुक्त भाव व् विचार लेखक के खुद के विचार हैं, उन भाव या विचारों से हमरंग या हमरंग टीम का सहमत होना अनिवार्य नहीं है । हमरंग जन-सहयोग से संचालित साझा प्रयास है, अतः आप रचनात्मक सहयोग, और आर्थिक सहयोग कर हमरंग को प्राणवायु दे सकते हैं | आर्थिक सहयोग करें -
Humrang
A/c- 158505000774
IFSC: - ICIC0001585

सम्पर्क सूत्र

हमरंग डॉट कॉम - ISSN-NO. - 2455-2011
संपादक - हनीफ़ मदार । सह-संपादक - अनीता चौधरी
हाइब्रिड पब्लिक स्कूल, तैयबपुर रोड,
निकट - ढहरुआ रेलवे क्रासिंग यमुनापार,
मथुरा, उत्तर प्रदेश , इंडिया 281001
info@humrang.com
07417177177 , 07417661666
http://www.humrang.com/
Follow on
Copyright © 2014 - 2018 All rights reserved.