अनहद की ज़द में युवा ‘आधुनिक कला’

विमर्श-और-आलेख कला बीथिका

पंकज तिवारी 1652 1/16/2019 12:00:00 AM

'हम भारतीयता की जड़ो को संभाल कर नही रख पा रहे हैं औेर दिनोंदिन पाश्चात्य सभ्यता की जकड़न में फँसते चले जा रहे हैं फलतः हम अपना वजूद टटोलने की हिम्मत भी नही कर पाते, शायद यही वजह है कि इतने वर्षों बाद भी भारतीय कला वैश्विक स्तर पर नगण्य है। ‘‘प्रभू जोशी के मतानुसार कोई भी भारतीय कलाकार वैश्विक स्तर के सौ कलाकारो मे शुमार नही है।’’

आधुनिक कला पर विस्तृत चर्चा करता 'पंकज तिवारी' का आलेख । 

प्रयुक्त सभी चित्र 'अयान मदार'

अनहद की ज़द में युवा ‘आधुनिक कला’

कला के बारे में कुछ कहने से पूर्व मैं ज्याॅ काक्टो के आकर्षक किन्तु विरोधाभाषी सूक्ति को यहाँ रखना चाहूँगा जहाँ वह ये कहते हैं कि कविता के बिना काम नही चल सकता लेकिन मैं यह नही बता सकता कि उसका काम क्या है ? से कला की जरूरत और समय के साथ कला कि संदिग्ध होती भूमिका को बहुत ही स्पष्ट तरीके से सबके समक्ष प्रस्तुत कर सके। जिस तरीके से पिछले कुछ वर्षों में प्रकृति को विकृति की अवस्था में पहुँचा कर दो हाथ व दो पाँव वाला जीव, मष्तिष्क में  छिपे छोटे से किन्तु कभी न भरने वाली मैमोरी के उपयोग पर प्रश्नचिन्ह खड़े कर रहा है, कहना न होगा कि कला साहित्य से मोहभंग होना स्वाभाविक है। कलाकार होने के लिए अनुभव को पकड़ना, न भरने वाली मैमोरी में सहेजना व चेतन अवस्था में मूर्तरूप देकर निष्क्रिय हो चुके प्राणियों को कर्तव्य के प्रति सचेत करना, कुछ ऐसे ही निहायती जरूरी कार्यों के प्रति जिम्मेदार होना पड़ता है। कलाकार समाज के लिए सबसे बड़ा जादूगर होता है और उसे हमेशा लीन रहना पड़ता है अपनी जादूगरी को संभाल कर स्पष्ट तरीके से समाज के समक्ष प्रस्तुत कर देने तक। अगर इतनी उधेड़बुन, पागलपन की हद तक जाकर कलाकार समाज को कुछ देना चाहता है तो फिर हम क्यों नही लेना चाहते, उसके दिये हुए अनुभवों को ? जबकि दर्शक का पूरा हक बनता है कि वह समाज के जादूगर से खुलकर ये माँग सकता है कि आपने हमे क्या दिया, जिसकी हमें दरकार थी ?

          शायद यही सब वजह है कि आज जबकि भारतीय कला, व्यावसायिकता के मामले में इतनी मिशालें खड़ी कर चुकी है कि कलाकार के नाम से ही कलाकृति करोड़ो मे बिक जाती है, जैसे कलाकृति से आम दर्शक का दूर दराज तक कोई नाता ही नही दिखता है । दीगर बात है कि कोई भी कलाकार कला आराधना प्रारम्भ करने में सबसे पहले ऐसे ही सामाजिक परिदृश्यों पर कूँची चलाता है लेकिन जैसे ही उसे आभास होता है कि मै कुछ सीख चुका हूँ, यानी कलाकार कहलाने का हकदार हो चुका हूँ वैसे ही वह भूल जाता है कि उसके भविष्य की कृतियों मे उसकी भी उपस्थिति होनी चाहिये जो कि प्राथमिक पायदान पर थी यानि हम भारतीयता की जड़ो को संभाल कर नही रख पा रहे हैं औेर दिनोंदिन पाश्चात्य सभ्यता की जकड़न में फँसते चले जा रहे हैं फलतः हम अपना वजूद टटोलने की हिम्मत भी नही कर पाते, शायद यही वजह है कि इतने वर्षों बाद भी भारतीय कला वैश्विक स्तर पर नगण्य है। ‘‘प्रभू जोशी के मतानुसार कोई भी भारतीय कलाकार वैश्विक स्तर के सौ कलाकारो मे शुमार नही है।’’ पाश्चात्य में प्रचलित है कि कला, कला के लिए हैं ‘‘जबकि मेरा मानना है कि, ठीक है मेरी कला उस स्तर तक पहुँच चुकी है, जहाँ कि आम दर्शक नही पहुँच सकता। मतलब साफ है कि हम अपने कला को नीचे नही कर सकते पर, कला की पराकाष्ठा, वजूद की महत्ता को बलवती बनाने के लिए आम दर्शक को सीढ़ी के माध्यम से अपनी कला तक पहुँचाने का सफल प्रयास तो मेरा फ़र्ज़ बनता ही है न।’’


कला में  युवा व आधुनिकता

कला हमेशा से ही समय के साथ कदमताल मिला कर चलती रही है बल्कि आगे भी, जिस तरीके से आज हर तरफ जीव-जन्तु में अस्थिरता घर कर गयी है, मष्तिष्क हर दफा उधेड़बुन मे फँसा हुआ है, शांति सुकून तो कोसों दूर भागता जा रहा है, गलत न होगा कि कला भी इसकी शिकार हुई है, विशेषकर युवा पीढ़ी की कला जो रातोंरात चमक कर फलक पर छा जाना चाहती है, भले ही पान के पीक से कैनवास को भर दिया गया हो। आज का कलाकार आधुनिकता के चक्कर में काम व विषयवस्तु पर ध्यान न देकर माध्यम पर ज्यादा जोर दे रहा है। उदाहरण के तौर पर लिपिस्टिक का पोस्टर बनाते समय आज का युवा पूरे फलक पर बडा सा होंठ, छोटी सी चमकीली ब्रान्डेड लिपिस्टिक बना कर फलक को खुला छोड़ देता है और सोचता है बैकग्राउण्ड के बारे में, सहसा विचार आता है और अपनी ही दोस्त लड़की के होंठ में रंग लगाकर कैनवास पर छिटपुट किस करवा देता है, और चंद लाइन लिखकर पूरा कर देता है एक कृति। कुछ ऐसी ही है हमारी युवा पीढ़ी। शायद यही वजह है कि समकालीन कला आम आदमी की समझ से बाहर होती जा रही है। आज का कलाकार जानी पहचानी आकृतियों की रेखाओं को न पकड़ कर आत्मा को पकड़ने मे लगा हुआ हैं, फलतः कला का कोई निश्चित चेहरा नही बन पा रहा है। एकबारगी दूसरे पक्ष पर गौर करने से स्पष्ट हो जाता है कि हम जितना अधिक कल्पना में गोता लगायेंगे यथार्थ का दायरा बढता जायेगा, क्योंकि कल्पना ही ख्वाब की जड़ है और ख्वाब से ही निर्मित होता है यथार्थ धरातल, जो कलाकार को वाकई समाज का जादूगर कहलाने का अधिकारी बना देता है। वैसे अगर गौर किया जाय तो दोनो पक्ष अपने-अपने जगह पर सही है यहाँ पर कमजोर पड़ रहा है तो दोनो के बीच लगा धनात्मक निशान जो दोनों के बीच आपसी सामंजस्य नही बैठा पा रहा है अर्थात ना ही कलाकार समझाने का प्रयास करता है और ना ही दर्शक उसमे झाँकने का, या इसका उलट ना ही दर्शक समझना चाहता है और ना ही जादूगर समझाना। शायद यही वजह है या भ्रमित दुनिया का ही असर है कि आज की अधिक कृतियाॅ अनटाइटिल्ड (अनाम) होती हैं। डाॅ0 व्यास के मतानुसार-कलाकार रचना करते समय उस समय के संवेदना को रच बुन रहा होता है, उसी समय वह अतीत के आमन्त्रण के साथ भविष्य के सुरों को सजों रहा होता है। कलाकार के लिए वह समय भी महत्वपूर्ण होता है जिस समय वह अपनी सर्जना को कैनवास पर परोस रहा होता है। ऐसा लगता है कि उस समय यदि कलाकार कृति के शीर्षक को स्पष्ट नही कर पाया तो शायद बाद में वह भी असमर्थ हो जाता है, भाषा व शीर्षक को पकड़ पाने में।

युवा कला व हिन्दी भाषा

भारतवर्ष में हिन्दी कला समीक्षा की लम्बी व समृद्ध परम्परा रही है, भारतीय कला मनीषियों ने समय-समय पर इस ओर जबरदस्त लेखन किया है। पर आज शायद ही कोई पत्रिका या समाचार पत्र होंगे जो कला समीक्षा को स्थान देते हों यानि कहा जा सकता है कि बीच का धनात्मक निशान यानी मीडिया यहीं कमजोर पड़ जाती है कला की दुनिया से आम दुनिया को मिला पाने में। हालांकि कुछ अपवाद भी है विशेषकर अन्य भाषाओं में तो बाकायदा काॅलम फिक्स है व कैम्प लगाकर जागरूक किया जाता रहा है, और है भी। जबकि इस मामले में हिन्दी एकदम से उदासीन दिखती है मतलब आज के कला समीक्षक शायद अपने कर्तव्य को नही समझ पा रहे हैं, या इस आपाधापी में इसे फजीहत के रूप में लिया जाने लगा है। कोई भी कलाकार हिन्दी में अपना कैटलाग मात्र इसलिए नही बनवाना चाहता क्योंकि ऊँचे दामों पर खरीद करने वाले वर्ग में हिन्दी उपेक्षित हैं फलतः युवा हिन्दी वर्ग वजूद के संकट को बचाने के लिए संघर्ष न कर  आत्मसमर्पण कर देना ज्यादा बेहतर समझता है, शायद यही उसकी गलती भी है यानि वह अपने कृति का अपना खरीद दार  वर्ग तैयार कर पाने मे खुद को असमर्थ समझता है। याद है मुझे जब साक्षात्कार के समय संक्षिप्त परिचय (बायोडाटा) मै हिन्दी में लेकर गया था। मेरी योग्यता, कला इतिहास की जानकारी सब कुछ इंगित कर रही थी कि मै उस योग्य हूँ, बस कमी थी तो अंग्रेजी में बायोडाटा की, हालांकि इस बाबत काफी देर तक बहस भी होती रही कि कला की कोई भाषा नही होती, मै यहाॅ अंग्रेजी, हिन्दी या गणित पढ़ाने नही बल्कि कला सिखाने आया हूँ जो सभी भाषाओं से कहीं ऊपर की वस्तु है, पर वही हुआ जो होना था अर्थात् बाँट दिया गया भाषा के आधार पर कला को कि हिन्दी भाषी कलाकार अन्य भाषा के बच्चों को कला क्या सिखायेगा ? यहाँ तक कि खजुराहो, अजन्ता, एलोरा जाने वालों में भी कितने है जो पहले से ही जान लेना चाहते हैं कि वहाँ कौन सी भाषा उपयोगी है, जिसके बलबूते वह तय करते है कि मुझे वहाँ जाना है या नही।


सौंदर्यानुभूति  का आदर्शरूप


जब हम किसी वस्तु क्रिया के साथ अपने आप को इतना लीन कर लेते है अर्थात् इतना डूब जाते है कि स्व का बोध ही नही रह जाता उस समय हम अपने नही बल्कि समाज के होते हैं। यानि अनैच्छिक सहसंवेदन की स्थिति से गुजरते हुए वस्तु तथा आत्मा में कोई भेद नही रह जाता, यही सौंदर्यानुभूति का क्षण है, यही आदर्श आत्मा की वास्तविक क्रिया है। और यहाँ से उपजी हुई कृति शुद्ध कला कही जा सकती है। कलाकृति का वाह्य रूप इन्द्रीय सुख देता है, जबकि कलात्मक अनुभव सम्पूर्ण काल्पनिक अनुभव है। कलाकृति की श्रेष्ठता तकनीकी पर आधारित न होकर श्रेष्ठ भावों व विचारों पर आधारित होती है, कलाकार इस समय के प्रतिनिधि के रूप में कला सृष्ठी करता है। ‘‘प्रोटेस्टर‘‘ कृति के माध्यम से युवा कलाकार हरमीत सिंह (स्कल्पचर) की समाज के प्रति चिंता को देखा जा सकता है, जिसमें एक वृक्ष का तना जो पूर्णरूपेण सूख चुका है, पर चढ़ते हुए सैकड़ो चींटे एक साथ कई संदेश हमारे जेहन मे छोड़ जाते है। लखनऊ की कुसुम वर्मा की कृति (पेन्टिंग) जिसमें पृथ्वी के ऊपर पंख फैलाकर बैठा सफेद पक्षी उड़ते हुए तमाम परिंदों को बल दे रहा है और शांति मे सौंदर्यानुभूति का दर्शन करवा रहा है। अमित कुमार की कृति ‘‘चेस बोर्ड‘‘ पर मानव सिर जिसकी दोनो आंखे नाक पर बैठे कीड़े को देख रही है, बिलकुल शतरंजी लगता है। सौन्दर्य-बोध कृति में ही अजय सिंह (वाराणसी) की कृति ‘‘दीपावली‘‘ प्रमुख है, मिक्स-मीडिया में बनी ये कृति सामाजिक सरोकारों के साथ-साथ बनारस घाट को भी बड़े मनोहारी ढंग से दिखाती है। स्कल्पचर में प्रीति मिश्रा (लखनऊ) व सुनील कुमार (दिल्ली) भी काफी सराहनीय कार्य कर रहे हैं। सत्येंद्र कुमार वर्मा (वाराणसी), योगेश राय (गोरखपुर), कुनाल (मुम्बई), मु0 इरशाद (बलिया), सुनील चौधरी (जबलपुर) आदि भी इस कड़ी मे प्रमुख भागीदारी दर्शा रहे हैं ।


अमूर्त के रास्ते यथार्थ विज़न


विकास मनुष्यों की प्रथम आकांक्षा होती है, चाहे वह यथार्थ वातावरण हो या कृतिम धरातल पर निर्मित कायदे कानून। इस विकास की महत्ता अलग-अलग लोगों के निगाह में अलग-अलग भले ही हो लेकिन है तो है। इन्हीं सारी निगाहों में प्रबल निगाह कला के माध्यम से सभी को अपने निगाह से उसके द्वारा दिये गये विकास की परिभाषा को समझाने का प्रयास किया गया है लातूर के युवा शिल्पकार रविकांत काम्बले द्वारा, जहाँ आज के दौर में माॅर्डन आर्ट के नाम पर पता नही किस दुनिया का सैर कराया जा रहा है, जिसे कलाकार खुद नही समझ पाता भला दर्शक क्या समझेगा यानि अशीर्षक कृति के इस दौर में अमूर्त शिल्प के माध्यम से यथार्थ दृश्य को दिखाना मेरे समझ से ऐसे चुनौतीपुर्ण कार्य रविकांत ही कर सकते हैे और अपने में सफल भी। आनन्द प्रकाश (इलाहाबाद) एक ऐसे कलाकार हैं जिनकी कृतियों में टेक्सचर व निराकार भी आकार के व्यापक रूप में दृष्टिगोचर हो उठते हैं। इन सब के इतर रंग संतुलन कमाल का बन पड़ा है हर कृति में ऐसा लगता है जैसे अन्तहीन जंगल में घुसते चले जा रहे हैं। इसी कड़ी में राजीव रंजन पांडेय (आगरा) की कार्यशैली को भी नही झुठलाया जा सकता, ग्रोथ को देखने का उनका नजरिया कुछ ऐसा है जहां नारी व योनियों की अधिकता है या हम कह सकते हैं कि सांकेतिकता में विकास को दर्शाता, वह भी स्वतंत्रता व योग्यता को लेकर दिखाना सहज ही दर्शा देता है कि गढ़ने के पीछे खूब पढ़ा गया है यानि मूर्त रूप देने से पहले अनुभव व अध्ययन की अथाह गहराइयों में गोता लगााया गया है कलाकार द्वारा इन्ही संकेतों के माध्यम से उनकी दृष्टि समस्त सृष्टि को एक साथ टटोलने में सक्षम सी दिखती है। टेराकोटा, मिक्स मीडिया, वुडमेटल सभी पर प्रयोग कर सृष्टि को मूर्त रूप दे देना वह भी अमूर्तांकन पद्वति में निश्चित ही शिल्पकार के दूरदृष्टा होने की ओर संकेत करता है, इसी कड़ी को साकार कर रहे हैं भदोहीं के विद्यानिवास मिश्रा। प्रजनन क्रिया सृष्टि में जीवन का उद्गम महत्व को रेखांकन के माध्यम से कम लाइनो में इंगित कर देना यह दर्शाता है कि लखनऊ के मनोज कुमार (शीर्षक-थ्रिल आफ माइंड) कलाकार होने के साथ-साथ एक अभ्यार्थी भी हैं जीवन के उद्गम पर काफी अध्ययन किये हुए से दिखते हैं।

अंतःपुर का वासी


किसी भी वस्तु को देखने, व मन से देखने में जितना फर्क नजर आता है वही फर्क दर्शक व गणेश पोखरकर (मुम्बई) में भी साफ झलकता है। कला का विषयवस्तु इन्हें  खुद ढूंढता है या यूँ भी कह सकते हैं कि इनका विषयवस्तु इतना व्यापक है कि तूँ जहाँ-जहाँ चलेगा मेरा साया साथ होगा जैसे गीत चरितार्थ हो उठते हैं। यात्रा के दौरान चेतनावस्था में  देखा गया दृश्य, हाथ में तूलिका के आ जाने पर स्वतः ही कैनवास पर फिसल पड़ता है वह भी बड़े-बड़े पैकेज़ मे यानि कि कलाकार आभास मात्र न दिखाकर चित्र के व्यापकता, प्रत्येक वस्तु को जूम करके देखने के बाद उसी रूप में विरेचित कर देता है फलक पर, इसमे सिद्ध-हस्त से दिखे हैं भाष्कर भट्टाचार्य जी (कोलकाता)। चित्रकार (पूनम किशोर) अपने चित्रों को विम्ब के माध्यम से भले ही प्रस्तुत कर रही हैं लेकिन यह भी झुठलाया नही जा सकता कि वह अपने पर फैलाये दुनिया की हर जानी अनजानी पहाड़ी, गाँव, गलियों की खाक छानती, आवारागर्दी करती हुई, आसमान से असीमित अपेक्षायें रखती हुई हम सभी को एक नवीन दुनिया की सैर कराने का भरपूर प्रयास कर रही है। कही-कही कल्पना यथार्थ का व यथार्थ कल्पना का रूप भी धर लेती है जो एक अच्छे कलाकार को और भी अच्छा बनाने में मदद करती है इसी कड़ी मे तीन सहेलियाँ पूनम वाराणसी, मीना शर्मा सोनभद्र तथा पुष्पा लखनऊ अपनी साधना में तल्लीन हैं । जिस प्रकार कहा गया है कि बूँद-बूँद से घड़ा भरता है ठीक वैसे ही बिंदु -बिंदु से प्रकृति की सार्थकता को व्यक्त करने में कलाकार पंकज शर्मा ;भोपाल इतने सफल हो गये हैं कि प्रकृति के हँसते खेलते बेहद अनौपचारिक सम्बन्ध स्वतः उजागर हो उठे हैं।


गतिशील कलाकार की गति


मेरे नजर में सृजन का मुख्य उद्देश्य उड़ते धुँए को देखकर, विकराल आग का अंदाजा लगा लेना व मिजाजी कीड़े को मूर्त रूप दे देना होता है जिसको देखकर समाज, अपनी गलती को पूर्व, वर्तमान या भविष्य में सुधारने का प्रयास कर सके, यानि आइना बनकर समाज के सामने खड़ा हो जाता है एक सर्जक। सर्जक की सबसे बड़ी विशेषता यह होती है कि सृजन को लेकर उसके उपर सर कलम करने का फतवा जारी कर देने के बाद भी वह अपने आप को रोक नही पाता, कह सकते हैं कि जब तक वह समाज में रहता है समाज का ही अंग बनकर उस गतिविधियों में लीन रहता है लेकिन जैसे ही उसमें सृजन के कीड़े कुलबुलाने लगते हैं वह अपने आप को रोक नही पाता, उन सब से अलग होने से, जब तक कि मन के गुबार मूर्त रूप ना ले ले। उस समय वह कुछ खास हो जाता है भूल जाता है कि किसके बारे में क्या लिख रहा है चाहे वह उसके माॅ, बाप, भाई ही क्यों न हो। यदि वे गलत हैं तो कलाकार की कृति मे भी खलनायक की भूमिका में ही नज़र आएंगे ना कि परिवार के रूप में। कहा जा सकता है कि सृजन के समय मष्तिष्क व हाथ का सामंजस्य सही तरीके से नही हो पाता अन्यथा कलाकार की हर कृति कालजयी बन पड़ती। इधर इस बीच एक युवाकार है जिसका हाथ शायद उसके  मष्तिष्क के साथ तालमेल बिठा पा रहा है, और इसमें दो राय नही कि वह कालजयी भी होगा। लातूर के युवा कलाकार श्रीनिवास म्हात्रे के इसी गति को देखते हुए उन्हें मशीन नाम दिया गया है। मुम्बई में प्रिन्ट स्टूडियो बनाने वाला यह पहला कलाकार है। ये लगभग नये पीढ़ी के सबसे होनहार प्रिन्ट आर्टिस्टों में आते हैं जो सिर्फ और सिर्फ खोज में तल्लीन हैं, इनके विषयवस्तु में मुख्यतः गतिशील वस्तुएँ जैसे साइकिल, रिक्शे की गति, पैडल, चैन, हैंडल, सीट आदि आते हैं। इनकी कला को समझने के लिए इनके साथ ही बौद्विक स्तर पर दौड़ लगाना होगा। अम्बिकेश यादव (जौनपुर) तो जैसे रम से गये हैं अपनी एक अलग दुनिया में, जहाँ पहुँच पाना निश्चित रूप से आसान नही होता। कहना गलत ना होगा कि भारतीय कला उन्नयन की लम्बी दौड़ मे कब से शामिल है और अग्रसर भी।


- प्रयुक्त सभी पेंटिंग 'अयान मदार"

पंकज तिवारी द्वारा लिखित

पंकज तिवारी बायोग्राफी !

नाम : पंकज तिवारी
निक नाम :
ईमेल आईडी :
फॉलो करे :
ऑथर के बारे में :

संपर्कः 

बिलोंईमधुपुर

मुँगरा बादशाहपुर

जौनपुर

उत्तर प्रदेश

9264903459


अपनी टिप्पणी पोस्ट करें -

एडमिन द्वारा पुस्टि करने बाद ही कमेंट को पब्लिश किया जायेगा !

पोस्ट की गई टिप्पणी -

हाल ही में प्रकाशित

नोट-

हमरंग पूर्णतः अव्यावसायिक एवं अवैतनिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक साझा प्रयास है | हमरंग पर प्रकाशित किसी भी रचना, लेख-आलेख में प्रयुक्त भाव व् विचार लेखक के खुद के विचार हैं, उन भाव या विचारों से हमरंग या हमरंग टीम का सहमत होना अनिवार्य नहीं है । हमरंग जन-सहयोग से संचालित साझा प्रयास है, अतः आप रचनात्मक सहयोग, और आर्थिक सहयोग कर हमरंग को प्राणवायु दे सकते हैं | आर्थिक सहयोग करें -
Humrang
A/c- 158505000774
IFSC: - ICIC0001585

सम्पर्क सूत्र

हमरंग डॉट कॉम - ISSN-NO. - 2455-2011
संपादक - हनीफ़ मदार । सह-संपादक - अनीता चौधरी
हाइब्रिड पब्लिक स्कूल, तैयबपुर रोड,
निकट - ढहरुआ रेलवे क्रासिंग यमुनापार,
मथुरा, उत्तर प्रदेश , इंडिया 281001
info@humrang.com
07417177177 , 07417661666
http://www.humrang.com/
Follow on
Copyright © 2014 - 2018 All rights reserved.