हवा में कौंधती चीख व अन्य : कवितायें (सुशील कुमार शैली )

कविता कविता

सुशील कुमार शैली 783 7/1/2020 12:00:00 AM

आजादी के सत्तर सालों बाद भी विकास की दर, सरकारी दफ्तरों में काम काज की स्थिति और आर्थिक गैर बराबरी के प्रश्न को अपनी कविताओं में बखूबी व्यक्त किया है 'सुशील कुमार शैली' ने |

हवा में कौंधती चीख

और अब

जब हम सब, अपनी-अपनी

प्राथमिकताओं के आधार पर जी रहे हैं

नाप रहे हैं

अपने-अपने कद को

अपनी निगाहों से

और सोचते हैं कि

सामने वाले पर झपट कर

उसके चेहरे को छीन लें

और फैलते हुए चेहरों में

उपस्थिति दर्ज करा दें अपनी

ऐसे में कविता पर दोषारोपण करना

कवि को विक्षिप्त कह देना

स्वाभाविक है,

हवा को चीर कर

फैलती हुई चीख

ऊँचे-ऊँचे भवनों से टकरा कर

ज़मीन पर पड़ी

छ: फुट आदमी की आकृति

में गुम हो गई

आठ मंजिला ईमारत से

भूमि पर गिर रक़्त का धब्बा 

आस-पास की चहल-पहल के लिए

दो मिनट का कुतूहल है,

लय, संगीत की बात करना

कविता में, अब

लगभग बेमानी हैं

इतिहास को प्रेयसी की दोनों आँखों से देखना

कामुकता,


छोटी छोटी ईटों से बनी

मोटी-मोटी दीवारों के रहस्य को

रेही ने खोल दिया है

भव्य महलों के उजालों में, अब

प्रेत पन्नों की कथा है, बस

जो न तो मेरे बड़े बेटे को

न ही छोटे बेटे को

न ही मेरी पत्नि को

न ही प्रेयसी को

न ही माता को

न ही पिता को

न ही साथी को

न कविता को

न ही भाषा को

संतुष्टि देती है|   


 यथास्थिति


साठ वर्ष से अधिक गुजर जाने पर भी

मुझमें और उसमें कुछ अंतर नहीं पड़ा

मैं आज भी उसे देखने की उत्सुकता में

सड़क पर खड़ा

सलाम ठोकता रहता हूँ

न चाहते हुए भी, अनमनी से

दस्तावेजों से गुजरता हुआ

वर्तमान की पगड़ंडी पर

हाज़िर हो जाता हूँ,

तमाम प्रावधानों और आम चुनावों के

ताम-झाम से होता हुआ

तीसरी आँख के संदर्भों में

खो जाता हूँ

दुविधा की तो कोई बात ही नहीं हुई

आज तक, सभी विकल्पों को

एकाग्रता से, एक आँख से

देखता हूँ,

लिंग निर्धारन की सम्पूर्ण प्रक्रिया

सुविधाओं के कक्ष में

उस समय तैय होती हैं

जब पास से गुजरते हुए शख्स एक दूसरे के चेहरे पर, 

थूकते हैं,

क्योंकि एक बड़ा वर्ग

पैदा होने के निश्चित शुभ समय पर

विश्वास कर

संभोग की प्रक्रिया में लगा है

इसी लिए आशा को बहुत आशा है कि

पैदा होने वाला शिशु

गुणों से सम्पन्न

भाग्य वाला होगा,

 यह एक स्वाभाविक  प्रक्रिया का ही

नतीजा है कि........

घर से निकलते हुए चप्पल पहनना

जरूरी है, मार्ग में

सूंघकर

गले मिलना परम्परा

जहाँ से जन्म लेती हैं वो पीढ़ी

जिसका नामकरण करना

लाचारी भी है, मजबूरी भी|

     

 व्यवस्था के आधार


जहाँ

दो की बात में

तीसरे की सहमति

व्यवस्था का सहचर

लोकतन्त्र की आँख है

वहाँ भाषा में हाशिये पर धकेले

चौथे के लिए कविता

देखने की तमीज है

जनगनना के अनुसार

प्रगति का आधार

अस्तबल में की घोड़ा शक्ति है

तो खुले में चरने बिल्कुल भी न मनाही है

और आदमी की तर्क शक्ति के पीछे

उसकी समझ नहीं

चतुराई है|


पेंटिंग - साभार google 

सुशील कुमार शैली द्वारा लिखित

सुशील कुमार शैली बायोग्राफी !

नाम : सुशील कुमार शैली
निक नाम :
ईमेल आईडी :
फॉलो करे :
ऑथर के बारे में :

शिक्षा-               एम्.(हिंदी साहित्य),एम्.फिल्,नेट|
रचनात्मक कार्यतल्खियाँ(पंजाबी कविता संग्रह), सारांश समय का, कविता अनवरत-1(सांझा संकलन)|
                       
कुम्भ,कलाकार,पंजाब सौरभ,शब्द सरोकार,परिकथा पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित
 
सम्प्रति-            सहायक प्राध्यापक,हिन्दी विभाग,एस.डी.कॅालेज,बरनाला
 
पता-                एफ.सी.आई.कॅालोनी,नया बस स्टैंड,करियाना भवन,नाभा,जिला-पटियाला(पंजाब) 147201
 
मो.-                 9914418289

 .मेल-          shellynabha01@gmail.com

अपनी टिप्पणी पोस्ट करें -

एडमिन द्वारा पुस्टि करने बाद ही कमेंट को पब्लिश किया जायेगा !

पोस्ट की गई टिप्पणी -

हाल ही में प्रकाशित

नोट-

हमरंग पूर्णतः अव्यावसायिक एवं अवैतनिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक साझा प्रयास है | हमरंग पर प्रकाशित किसी भी रचना, लेख-आलेख में प्रयुक्त भाव व् विचार लेखक के खुद के विचार हैं, उन भाव या विचारों से हमरंग या हमरंग टीम का सहमत होना अनिवार्य नहीं है । हमरंग जन-सहयोग से संचालित साझा प्रयास है, अतः आप रचनात्मक सहयोग, और आर्थिक सहयोग कर हमरंग को प्राणवायु दे सकते हैं | आर्थिक सहयोग करें -
Humrang
A/c- 158505000774
IFSC: - ICIC0001585

सम्पर्क सूत्र

हमरंग डॉट कॉम - ISSN-NO. - 2455-2011
संपादक - हनीफ़ मदार । सह-संपादक - अनीता चौधरी
हाइब्रिड पब्लिक स्कूल, तैयबपुर रोड,
निकट - ढहरुआ रेलवे क्रासिंग यमुनापार,
मथुरा, उत्तर प्रदेश , इंडिया 281001
info@humrang.com
07417177177 , 07417661666
http://www.humrang.com/
Follow on
Copyright © 2014 - 2018 All rights reserved.